स्वच्छ भारत

एक दिन ऐसा आएगा , भारत स्वच्छ हो जायेगा
मिलके करेंगे मेहनत हम जब, सुन्दर ये हो जायेगा !
मनभावन हो हर एक उपवन , धुआँ रहित क्षेत्र हो जाये
माटी अपनी भीनी सुगन्ध से, हर कोना महकाए
उड़ें परिन्दे ऊँचे गगन में, वनों को सांसें आये
प्लास्टिक जो आसमान तले, यूँ न जलाई जाये
जी जान लगाएं हर प्रयास में, प्रदूषण न बढ़ने पायेगा…
एक दिन ऐसा आएगा , भारत स्वच्छ हो जायेगा…
बहे कचरा कोई रसायन, जल दूषित हो पाये
पावन बन जायें हर  नदियाँ, हर शहर में गंगा आये
कुओं में हों मीठा पानी, तालाब सूखने पाये
बारिश की हर एक बूँद, धरा की प्यास बुझाये
उठेंगे कदम अब इसी दिशा में, अभियान सफल हो जायेगा…
एक दिन ऐसा आएगा , भारत स्वच्छ हो जायेगा…

नेहा….

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

लौट आओ

तलाश