स्वच्छ भारत
मिलके करेंगे मेहनत हम जब, सुन्दर ये हो जायेगा !
मनभावन हो हर एक उपवन , धुआँ
रहित क्षेत्र हो जाये
माटी अपनी भीनी सुगन्ध से,
हर कोना महकाए
उड़ें परिन्दे ऊँचे गगन में,
वनों को सांसें आये
प्लास्टिक जो आसमान तले, यूँ
न जलाई जाये
जी जान लगाएं हर प्रयास में,
प्रदूषण न बढ़ने पायेगा…
एक दिन ऐसा
आएगा , भारत स्वच्छ हो
जायेगा…
बहे न कचरा न कोई रसायन, जल
न दूषित हो
पाये
पावन बन जायें हर नदियाँ, हर शहर में
गंगा आये
कुओं में हों
मीठा पानी, तालाब न सूखने पाये
बारिश की हर
एक बूँद, धरा
की प्यास बुझाये
उठेंगे कदम अब
इसी दिशा में,
अभियान सफल हो
जायेगा…
एक दिन ऐसा
आएगा , भारत स्वच्छ हो
जायेगा…
नेहा….
beautiful words 😊
ReplyDeletethnx
Delete