मंजिल की ओर
जीवन पथ
कठिन
है
ये ,
बस आगे
बढते
जाना
है …
मंजिलों को
अपनी
तुझे
सामने
पाना
है
कोई रोक
नहीं ,
कोई
टोक
नहीं
सपनो को साकार
बनाना
है …
राह मुश्किल
है ये , जरा संभलना
होगा
पग - पग
पर
काँटो
को भी
झेलना
होगा
इन सभी
कठिनाइयों
को पाकर
भी
हिम्मत हार
न तुझको जाना है
जीवन पथ
कठिन है ये , बस आगे बढ़ते जाना है …
सोच , संकोच ,
संदेह
और
असफलता
मन का भय
कुछ
और नहीं
लक्ष्य तेरा
आगे है पीछे अब
कुछ सच
नहीं
दुष्ट , लोभी
राह
में
तेरी
जाल
बिछाये
खड़े
हैं
मोह , माया ,
सांसारिक
वास्तु
के
लालच
में सभी पड़े हैं
इन सभी
भटकाव में आकर
बहक ना तुझको जाना है
जीवन पथ कठिन है ये, बस आगे बढ़ते जाना है …. ...नेहा अग्रवाल
Nice
ReplyDeleteFull of motivation 👌👌...
ReplyDelete