मंजिल की ओर

जीवन पथ कठिन है ये , बस आगे बढते जाना है … मंजिलों को अपनी तुझे सामने पाना है कोई रोक नहीं , कोई टोक नहीं सपनो को साकार बनाना है … राह मुश्किल है ये , जरा संभलना होगा पग - पग पर काँटो को भी झेलना होगा इन सभी कठिनाइयों को पाकर भी हिम्मत हार न तुझको जाना है जीवन पथ कठिन है ये , बस आगे बढ़ते जाना है … सोच , संकोच , संदेह और असफलता मन का भय कुछ और नहीं लक्ष्य तेरा आगे है पीछे अब...